कोटवा:(पूर्वी चम्पारण)। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्सवादी) का कोटवा लोकल कमिटी के एक शिष्टमंडल द्वारा छह सूत्री मांगों को लेकर कोटवा बीडीओ को एक ज्ञापन सौंपा गया है। प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों के योजनाओं में अनियमितता ,भ्रष्टाचार एवम जनसमस्याओं को लेकर यह ज्ञापन सौंपा गया है। जिसमे प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में मानकता के हिसाब से आवास निर्माण हेतु लाभुको का चयन तथा बिचौलिया पर नियंत्रण ,जल जीवन हरियाली योजना के तहत सही ढंग से कार्य का संचालन,मनरेगा मजदूरों के बकाया राशि का शीघ्र भुगतान, पंचायतों में लगाए गए सोलर लाइट के गुणवक्ता की जांच, खाद के कालाबजारी पर रोक और जनवितरण दुकान पर वितरण होने वाले अनाज की की घटतौली की जांच आदि मांग सामिल है। शिषमंडल में पार्टी के अंचल मंत्री राजकिशोर सिंह उर्फ मुन्ना सिंह,सुधांशु कुमार शेखर,अनिल शर्मा,रंजित सिंह,अब्दुल जफार,लालबाबू कुशवाहा,जगन साह,अजय महतो,राजेश ठाकुर का नाम सामिल है।इस बाबत पूछे जाने पर बीडीओ सरीना आजाद ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है मामले की जांच कर दोषी पाए जाने पर नियमसंगत कार्यवाही की जायेंगी।