रामगढ़वा । जाति आधारित गणना कार्य को लेकर शुक्रवार को रामगढ़वा प्रखंड कार्यालय के सभागार में गणना कर्मियों के बीच प्रगणक किट का वितरण किया गया।इस किट में जाति आधारित गणना हेतु अनुदेश पुस्तिका भाग 1, परिचय पत्र,परगणक के लिए संपूर्ण कवरेज का प्रमाण पत्र और प्रयुक्त अथवा अनुप्रयुक्त सामग्री की सूची, संक्षिप्त मकान सूची, प्रगणक का नजरी नक्शा शामिल है।इनको उपलब्ध कराई गई सामग्रियों को प्रगणक घर-घर जाकर पूरा करेंगे। एक प्रगणक के लिए लगभग 700 वोटर का एक ब्लॉक बनाया गया है। इसके प्रथम फेज में मकान नंबरिकरण मकान व सूची के निर्माण का कार्य को पूरा किया जाएगा। इसके बाद जाति आधारित गणना होगी। इसके लिए प्रगणक घर-घर जाकर प्रपत्र में वर्णित तथ्यों के आधार पर कार्य करेंगे।