मत्स्यजीवी सहयोग समिति चुनाव को लेकर जारी नामांकन के बीच अचानक चुनाव स्थगित होने की बात से अभ्यर्थियों ने नाराजगी जताई। प्रत्याशियों में इस बात को लेकर गहरी नाराजगी थी कि प्रथम दिन के नामांकन के बाद उनका नामांकन नहीं लिया जा रहा है। अभ्यर्थियों के नाराजगी के बाद निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ अमित कुमार पांडेय ने सचिव के पत्र के आलोक में बताया कि सचिव के निर्देश पर चुनाव को अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है। बीडीओ ने बताया कि चुनाव को बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार की अधिसूचना के आलोक में अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है। मंत्री पद की अभ्यर्थी पूनम देवी,रविन्द्र कुमार सहनी, अध्यक्ष पद की अभ्यर्थी मंजू देवी एवं सदस्य पद के अभ्यर्थी जीतन सहनी, धर्मनाथ सहनी, गोपाल सहनी, शिवपूजनी देवी, कलावती देवी, पारस सहनी सहित अन्य ने बताया कि प्रथम दिन के नामांकन के बाद उनके नामांकन पत्र स्वीकार नहीं किए जाने से उनमें असंतोष हुआ है, परंतु निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ के आश्वासन एवं पत्र निर्गत करने के बाद उन्हें संतुष्टि है।