गैर संचारी रोग के क्षेत्रीय अपर निदेशक संजय कुमार ने प्रखंड के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर बैरिया, महुआवा, चिंतामनपुर, लखनी और पिपरा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गैर संचारी रोग से मुक्ति दिलाने की दिशा में चलाए जा रहे सरकार के कार्यक्रमों की सराहना की। बताया कि मधुमेह व रक्तचाप जैसे रोगों से निजात दिलाने के लिए सरकार कटिबद्ध है और इस दिशा में लगातार सार्थक प्रयास भी किया जा रहा है। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एमसीडी प्रोग्राम के तहत विशेष अभियान चलाकर मधुमेह रक्तचाप से प्रभावित रोगियों की पहचान कर उन्हें नियमित रूप से दवा खिलाने की बात कहीं। मुख्य रूप से गैर संचारी रोग के जांच, सुविधा और इलाज के बारे में जानकारी ली गई।इस दौरान पिछले माह कितने मरीजों का बीपी और सुगर का जांच किया गया इसकी जानकारी ली गई।
