उप प्रमुख ने की अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक समीदायिक संवाददाता रामगढ़वा ।रामगढ़वा प्रखण्ड उप प्रमुख अरविंद पांडेय के कार्यालय में शुक्रवार को एक समीक्षा बैठक हुई ।बैठक की अध्यक्षता उप प्रमुख अरविंद पांडेय ने की ।बैठक के दौरान उप प्रमुख ने बढ़ते ठंड को लेकर अलाव सभी चौक चौराहों पर जलाने का आग्रह सीओ से किया ।वही उप प्रमुख ने पन्द्रहवी से चल रजे योजनाओ की संचालन बढ़िया ढंग से संचालित करने का निर्देश दिया।बैठक के दौरान मनरेगा पीओ अमृतराय कुमार ने कहा की सरकार के तरफ से अभी जीविका का भवन निर्माण प्रखण्ड कार्यालय परिसर में बनवाया जाएगा ।वही मनरेगा से रामगढ़वा मध्य विद्यालय के पीछे नाला निर्माण मनरेगा के तहत बनवाया जा रहा है।