पिछले तीन माह पूर्व नवंबर माह में चोरों ने लगातार करीब डेढ़ दर्जन घरों में चोरी कर नकदी समेत साठ लाख रुपए उड़ाये थे। लेकिन एक भी मामले का उदभेदन करने में पुलिस को अभी तक सफलता नहीं मिली है। मालूम हो की 31 अक्टूबर की रात महनवा चौक स्थित एक ज्वेलर्स दुकान का ताला तोड़ चोरों ने करीब नकदी समेत 16 लाख के जेवरात की चोरी की थी। 3 नवंबर की रात माधोपुर तनसरइया गांव में एक साथ सात घरों में नकदी समेत 12 लाख की जेवरात चोरी की थी। 4 नवंबर की रात सेनवरिया में छह घरों में 13 लाख की जेवरात व नकदी चोरी किया था। 5 नवंबर को दिन दहाड़े अपराधियों ने बेलवा बैरागी टोला स्थित गैस एजेंसी में धावा बोल 70 हजार रुपए की लूट लिया था। 8 नवंबर की रात मंझार राजाराम पुल गांव में हथियार के बल पर किसान को घर में बंधक बना करीब डेढ़ लाख की जेवरात लुटा था। 10 नवंबर की रात सेमरा टोला में वार्ड सदस्य कमरूल होदा के घर में चोरी की थी।
