तुरकौलिया थाना क्षेत्र के सेमरा पाठक टोला गांव में अज्ञात चोरों ने एक किसान के घर को निशाना बनाया । चोरों ने नकदी सहित करीब डेढ़ लाख की समान को चोरी कर ली । चोरी की वरदात बुधवार की देर रात्रि की है। पीड़ित किसान उक्त गांव का बसंत कुमार पाठक है। मामले को लेकर पीड़ित ने थाना में आवेदन दिया है। पुलिस जांच में जुटी हैं। किसान ने बताया कि बीती रात सभी लोग खाना खकर सो गये थे। सुबह जगने पर देखा तो समान बिखरा हुआ है। घर के अंदर जाने पर उसके होश उड़ गये। पेटी का ताला टूटा हुआ था। जिसमें नकदी 10 हजार रुपया गायब था। वहीं करीब 80 हजार के सोने चांदी के पायल, अंगूठी, नथिया आदि जेवरात भी गायब था। साथ ही आंगन में रखा हुआ फ्रिज व सिलेंडर की भी चोरी अज्ञात चोरों के द्वारा कर ली गई थी। थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।