चाकू मार कर बाइक व मोबाइल लूट मामले का मुख्य सरगना को पहाड़पुर पुलिस ने गोविन्दगंज थाना क्षेत्र के कोहबरवा नयका टोला गांव से गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायिक हिरासत मे भेज दिया।गिरफ्तार बाइक चोर सरागना गुड्डू सहनी है।थानाध्यक्ष अभिनव कुमार दुबे ने बताया कि पुलिस वैज्ञानिक तरीके से जांच कर लूटी गई मोबाइल लोकेशन के आधार पर उक्त बाइक चोर को गिरफ्तार किया गया।जिसके पास से लूट का मोबाइल व घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद किया गया है। 25 दिसम्बर को वैरागी टोला निवासी मधुरेन्द्र पंडित बाइक से मोतिहारी से अपने घर वैरागी टोला जा रहा था।
