मोतिहारी में आगामी 1 फरवरी से शुरू होने वाली इंटरमीडिएट की परीक्षा कदाचारमुक्त संपन्न होगी। इसको लेकर तैयारी शुरू हो गयी है। डीईओ संजय कुमार ने गुरुवार को एमजेके कन्या इंटर कॉलेज में सभी केंद्राधीक्षकों के साथ बैठकर परीक्षा की तैयारी की समीक्षा की।उन्होंने सभी केंद्राधीक्षकों से परीक्षा को लेकर पूरी तैयारी करने का निर्देश दिया। इस दिशा में विभाग के द्वारा सभी गाइडलाइन को पूरी तरह पालन करने की हिदायत दी गयी। डीईओ ने बताया कि कदाचार रोकने के लिए परीक्षार्थियों को फ्रीस्किंग के बाद ही अंदर जाने की अनुमति होगी। मोबाइल सहित अन्य किसी प्रकार की इलेक्ट्रानिक सामान लेकर अंदर जाने पर पूरी तरह से मनाही रहेगी।परीक्षा अवधि में परीक्षा केंद्र पर उपलब्ध फोटो स्टेट मशीन, कॉपियर, डुप्लीकेटर मशीन आदि का उपयोग वर्जित रहेगा। केंद्राधीक्षक को छोड़कर किसी भी वीक्षक अथवा परीक्षा कार्य में प्रतिनियुक्त किसी अन्य के मोबाइल नहीं रखना है। परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र देखकर ही अंदर जाने की अनुमति होगी। प्रवेश के समय परीक्षार्थियों की फ्रीस्किंग होगी। परीक्षार्थी जुता-मोजा की जगह चप्पल पहनकर ही जायेंगे। परीक्षा हॉल में एक बेंच पर अधिकतम दो परीक्षार्थी ही बैठेंगे।
