मोतिहारी। पटना उच्च न्यायालय द्वारा बांका से स्थानांतरित देवराज त्रिपाठी ने गुरुवार को पूर्वाहन योगदान कर जिला जज का कार्यभार संभाल लिया है। श्री त्रिपाठी कुछ ही माह पूर्व मोतिहारी परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश से बांका के जिला जज बनाये गये थे। नये जिला जज के योगदान की सूचना मिलते ही सभी न्यायिक पदाधिकारी व अधिवक्तागण पहुंच कर शुभकामनाएं दी। जिला विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष कामाख्या नारायण सिंह, महासचिव डॉ नरेन्द्र देव के नेतृत्व में अधिवक्तओं का एक प्रतिनिधिमंडल मिलकर वादकारी पक्षकारों को न्याय दिलाने में एक दूसरे के सहयोग का भरोसा की शुभकामनाएं दी।
