मोतिहारी जिला कृषि विभाग गरमा खेती की तैयारी में जुट गया है। इसको लेकर गरमा 2023 के तहत अनुदानित व प्रत्यक्षण बीज के लिए आवेदन, उठाव व वितरण को लेकर शेड्यूल जारी किया गया है। बिहार राज्य बीज निगम से बीज के लिए किसानों को ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 15 जनवरी तक निर्धारित की गई है। जिला कृषि पदाधिकारी के द्वारा बीज वितरकों को 20 से 25 जनवरी तक ऑनलाइन बीज आवंटित किया जायेगा। 25 जनवरी से 2 फरवरी तक बीज वितरक व बीज विक्रेताओं के द्वारा बीआरबी एन को राशि जमा कराने की तिथि निर्धारित की गई है। बीआरबी एन के द्वारा वितरक व बीज विक्रेताओं को 3 से 20 फरवरी तक बीज उपलब्ध कराया जाएगा।15 फरवरी से किसानों के बीच बीज का वितरण शुरू कराया जायेगा। कृषि निदेशालय पटना के द्वारा निर्देश जारी किया गया है।