वीरगंज के बस पार्क व उससे जुड़े एरिया में संचालित आवासीय होटलो -रेस्टुरेंटो में पुलिस ने छापेमारी कर संदिग्ध गतिविधि में लिप्त 29 लोगों को पकड़ा गया। पुलिस को शिकायत मिली थी कि क्षेत्र में शराब पी कर आने वाले पुरुषों को शिकार बनाया जाता था। वहीं,थर्ड जेंडर भी सक्रिय थी। साथ ही होटलों में देह व्यापार हो रहा था। इसकी पुष्टि डीएसपी दीपक गिरी ने की है। उन्होंने बताया कि इसमें 24 महिला व 5 पुरुष शामिल हैं।उन्होंने बताया कि मामले में जांच पड़ताल जारी है।इधर,होटल एवं पर्यटन व्यवसायी संघ के अध्यक्ष हरि पंत ने इस कदम का स्वागत करते हुए बताया कि इससे होटल का स्वच्छ कारोबार करने वाले लोग प्रभावित हो रहे थे व गलत कार्यो से शहर की बदनामी हो रही थी।