मोतिहारी। उर्वरक बिक्री में अनियमितता बरतने पर अबतक इस रबी सीजन में जिला कृषि विभाग ने 16 खाद विक्रेताओं पर कार्रवाई की है। इसमें 8 खाद विक्रेता पर एफआईआर दर्ज कराई गई है। इन सोलह में सात खाद विक्रेताओं के लाइसेंस रद्द किए गए हैं। जबकि पांच विक्रेताओं के लाइसेंस निलंबित किए गए हैं। इन खाद विक्रेताओं पर हुई एफआईआर घोड़ासहन ब्लॉक के सूरज खाद भंडार वृता चौक पर एफआईआर दर्ज कराते हुए लाइसेंस रद्द किया गया है। गुप्ता इंटरप्राइजेज घोड़ासहन पर एफआईआर दर्ज कराते हुए दुकान का लाइसेंस रद्द किया गया है। चकिया ब्लॉक के गुप्ता फर्टिलाइजर व बंजरिया ब्लॉक के दीपू खाद बीज भंडार पर एफआईआर दर्ज कराते हुए दुकान का लाइसेंस रद्द किया गया है। ढाका ब्लॉक के मुरारी मिश्रा कर्मवा, मो मोइदुर्रहमान व कुंडवा चैनपुर ढाका के ध्रुव प्रसाद बसंतपुर व डुमरिया घाट थाना के नीरज कुमार पर एफआईआर दर्ज की गई है। केसरिया ब्लॉक के कुमार फर्टिलाइजर खिजीरपुरा व मधुबन ब्लॉक के गौरव इंटरप्राइजेज के दुकान का लाइसेंस रद्द किया गया है।
