मोतिहारी। सदर अनुमंडल के डीएसपी व सभी एसएचओ के साथ मुफस्सिल थाने में चार जनवरी की शाम एसपी कांतेश कुमार सिंह ने समीक्षा बैठक की। इस दौरान सभी थानों की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। वहीं यह निर्देश दिया कि शराबियों व शराब माफियाओं का नाम गुंडा पंजी में दर्ज करने के लिये प्रस्ताव भेजे। पहले से जिन लोगों का नाम गुंडा पंजी में दर्ज है उनका हर माह संबंधित थाने पर परेड कराएं। जमानत पर निकलने वालों बदमाशों पर नजर रखें। अब थाना दैनिकी में इंट्री के बाद ही कोई भी एफआईआर दर्ज होगी। एसपी ने पुलिसिंग का पाठ पढ़ाया और आम नागरिकों से कुशल व्यवहार रखने का निर्देश दिया। गंभीर मामले हत्या, लूट, डकैती, दहेज हत्या आदि में फरार आरोपितों को गिरफ्तार करने व कांडों का निपटारा करने का निर्देश दिया। थानों में सचिकाओं के निर्धारण के तरीका बताएं। समीक्षा बैठक में सदर डीएसपी अरुण कुमार गुप्त, नगर इंस्पेक्टर विश्वमोहन चौधरी थे।