मोतिहारी । शहर के ठाकुरबाड़ी मोहल्ले में आपसी विवाद को लेकर गुरुवार को हुई मारपीट में महिला समेत तीन लोग जख्मी हो गये। जख्मी लोगाें को इलाज के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मारपीट में राजा कुमार, उसकी मां मालती देवी व बहन संगीता देवी हो गयी। राजा कुमार के बयान पर सोनु कुमार, गणेश महतो, ललिता देवी, सोनी कुमारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी है। नगर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
