बारा जिला के निजगढ़ में एक 15 बर्षीय नाबालिक किशोरी से बलात्कार के आरोप में एक भारतीय नागरिक को हिरासत में लिया गया है। बताया गया है कि बिहार के मुजफ्फरपुर के सरहिया निवासी लाल बाबू चौधरी ( 37) निजगढ़ वार्ड 10 में किराया ले कर अस्थाई रूप से रहता था। आरोप है कि उसने बहला फुसला कमरे में ले गया व दुष्कर्म किया।डीएसपी राजेश थापा ने बताया कि मामले में जांच के क्रम में लालबाबू को हिरासत में ले कर जांच पड़ताल व कार्रवाई शुरू कर दी गई है।