मोतिहारी। छपरा में स्प्रिट निर्मित जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत का खुलासा होने के बाद जिले में होमियोपैथिक व आयुर्वेदिक औषधालयों की जांच शुरू कर दी गयी है। निर्देश के बावजूद फिलहाल यह जांच ग्रामीण इलाके में नहीं हो रहा है। मद्य निषेध विभाग के सचिव के के पाठक के निर्देश पर औषधि निरीक्षक विकास शिरोमणि एवं एक्साइज सुपरिटेंडेंट द्वारा संयुक्त रूप से जिले के विभिन्न होम्योपैथ दवा दुकानों में छापेमारी अभियान लगातार चलाया जा रहा हैं । इस संदर्भ में जिले के सभी होमियौपैथ चिकित्सकों को विभागीय पदाधिकारियों द्वारा निर्देश जारी किया गया है कि तीस एम एल से अधिक स्प्रिट युक्त दवा का प्रयोग नहीं किया जाय।
