नेपाली शराब लाये जाने की सूचना पर छापेमारी को निकली कस्टम व उत्पाद की टीम को गुरुवार की सुबह बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। नेपाल सीमावर्त्ती झरोखर-ढाका मुख्य सड़क पर पुरनहिया मोड़ के निकट कार्रवाई करते हुए टीम ने स्कॉरपियो पर लदे 16 पीस चीन निर्मित ड्रोन कैमरों को जब्त किया है। टीम के द्वारा स्कॉरपियो को जब्त करते हुए चालक प्रवीण कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया। जबकि स्कॉरपियों में सवार एक अन्य व्यक्ति भाग निकलने में सफल रहा। उत्पाद विभाग के सहायक अवर निरीक्षक सोना लाल ने बताया कि गिरफ्तार चालक प्रवीण कुमार नेपाल सीमावर्त्ती संतपुर ग्राम के दीनानाथ सिंह का पुत्र बताया गया है जिसने इन ड्रोन कैमरों को भंगहा ग्राम से लादने और उसे ढाका में कहीं डिलिवरी देने की बात स्वीकार की है। सभी कैमरे तीन मॉडल के हैं जिन्हें 5 कार्टूनों में पैक किया गया था। मामले को लेकर मोतिहारी कस्टम के द्वारा कांड दर्ज कर अनुसांधान किया जा रहा है। टीम का नेतृत्व कस्टम निरीक्षक श्याम रंजन तथा उत्पाद एएसआई सोना लाल के द्वारा किया जा रहा था।
