मोतिहारी। शहर के रेलवे स्टेशन रोड डाक बंगला चौराहा पर गुुरुवार की सुबह असंतुलित कार को देख मार्निंग वाक में निकले लोगों में अफरातफरी मच गयी। कुछ लोग भागकर अपनी जान बचायी तब तक आधा दर्जन लोग उस कार की चपेट में आ गये।राहगीर रामप्रवेश प्रसाद का कहना है कि संयोग अच्छा था कि कार बिजली पोल में टकराकर रुक गयी नहीं तो कई लोगों की जान चली जाती। छह लोग जो उसकी चपेट में आये वे लोग सड़क पर गिर पड़े। चर्चा भी हो गयी कि चार लोगों ने दम तोड़ दिया। फिर आसपास के लोग दौड़े तो सभी को इलाज के लिये सदर अस्पताल भेजवाया जिसमें दो की हालत गंभीर थी। चार लोगों को तो हल्की चोटें आयी लेकिन वे लोग तो कार की गति को देख यह समझ बैठे की उनकी अब जान नहीं बचेगी। हादसा के बाद वहां भीड़ जमा हो गयी। किसी ने पुलिस को सूचना दी और मौके पर पहुंची पुलिस ने कार चालक को हिरासत में लिया ।पहले तो चालक की मेडिकल जांच हुई लेकिन वह नशे में नहीं था। कार की टक्कर में जो बिजली पोल गिरा उस पर टंगे तार का लंबा हिस्सा बिजली से डिस्कनेक्ट हो गयी थी। दूसरा हादसा भी वहां टल गया। इस बीच कार में फंसे चालक चिल्ला रहा था। चालक को तो लोगों ने सुरक्षित निकाल लिया। उसे मामूली चोटें लगी थी। उसका कार बूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।कार चालक उपेन्द्र कुमार का कहना है कि बाइक सवार को बचाने में हादसा हुआ।