शहर के आर्य समाज रोड स्थित इंडियन बैंक के सामने हरिंदर राय सिसवा निवासी का मोटरसाइकिल चुराते हुए एक बाइक चोर लालू राय को गिरफ्तार किया गया।इसकी पुष्टि थानाध्यक्ष सह पुलिस इंस्पेक्टर नीरज कुमार ने की। उन्होंने बताया कि उक्त चोर को तब पकड़ा गया, जब वह हरेंद्र राय सिसवा निवासी की मोटरसाइकिल चुराने का प्रयास कर रहा था । लोगों ने उसे रंगे हाथों दबोच लिया। घटना उस वक्त की है जब हरिंदर किसी कार्य बस घटनास्थल पर बाइक खड़ा करके भीतर गए थे।
