एक्शन में मोतिहारी एसपी कान्तेश कुमार मिश्र ।देर संध्या पहुचे सदर अनुमंडल के मुफसिल थाना का जायजा लेने।सदर डीएसपी सहित अनुमंडल के सभी थाना अध्यक्ष के साथ की बैठक । हत्या , लूट, रंगदारी, महिला अत्याचार के लंबित मामलों में फरार अपराधियो के विरुद्ध शीघ्र गिरफ्तारी करने का दिया निर्देश।वही शराब बंदी को सख्ती के साथ लागू करने के साथ गुंडा पंजी में अपराधियो का नाम प्रविष्ट करने का दिया निर्देश।एसपी के अचानक निरीक्षण से पुलिस महकमा में मचा हड़कंप।
