दरौदा थाना क्षेत्र के दरौदा छपरा मुख्य मार्ग पर कोडारी गांव के पास में असंतुलित होकर एक बाइक चालक एक व्यक्ति को टक्कर मार दी इस व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, संबंध में सूत्रों का कहना था की बाइक चालक दरौदा छपरा के तरफ जा रहा था कभी कोडारी गांव के पास में असंतुलित होकर एक व्यक्ति को धक्का मार दिया जीसे गंभीर रूप से घायल हो गया जा रहे राहगीरों की मदद से उसका इलाज स्थानीय अस्पताल में कराया गया