दरौंदा थाना क्षेत्र केरुकुन्दीपुर गांव में दो पट्टीदारों के बीच भूमि विवाद को लेकर फायरिंग, पेड़ काटने एवं चहारदीवारी तोड़ने के मामले में प्राथमिकी हुई है इस मामले में सूत्रों का कहना था कि। मामले में पीड़ित राज कुमारी देवी के बयान पर मामला दर्ज किया गया है। थ प्राथमिकी में कहा गया है कि ख उसकी जमीन की पैमाइश रु अंचलाधिकारी दीनानाथ कुमार के म निर्देश पर अंचल अमीन अरुण ग कुमार कर रहे थे। इसी दौरान क पट्टीदार रास बिहारी त्रिपाठी, उ सुंधाशु त्रिपाठी, संजीव रंजन के म द्वारा विवाद उत्पन्न किया गया। इसके अलावा 8-10 अज्ञात संबंधियों को बुलाकर जान मारने उ की नियत से कट्टा एवं पाइप गन से क फायर की गयी । चहारदीवारी भी क तोड़ दी गयी। इस संबंध में थानेदार उ प्रवीण कुमार प्रभाकर ने बताया कि अ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की ग छानबीन की जा रही है।