दारौंदा प्रखंड के सिरसांव गांव में मंटू प्रसाद बिंद की अध्यक्षता में बिंद विकास एवं सामाजिक सेवा संस्थान इकाई की बैठक हुई। बैठक में मुख्य रूप से पांच फरवरी को पटना गांधी मैदान पटना में आयोजित बिंद बेलदार चेतना दिवस पर आयोजित विशाल सम्मेलन में काफी संख्या में भाग लेकर सफल बनाने का आह्वान किया गया। साथ ही संगठन की मजबूती को ले विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। मंटू प्रसाद बिंद ने बताया कि बिंद विकास एवं सामाजिक सेवा संस्थान सोसाइटीज रजिस्ट्रेशन एक्ट 1860 के अधीन एक निबंधित संस्था है।