ज्योति,समस्तीपुर से बिहार मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाह रही है की बारिश हो रही है और खेत सारे गीले हो गए है और खेत हरियाली भरा हुआ है तथा किसान लोग धान लगा रहे है.बारिश के कारण धान खेती बहुत अच्छे से हो रही है परन्तु अगर बारिश रुक जाएगी तो खेती सही ढंग से नहीं हो पायेगी।
