युटीआई कार्यालय जमूई से संपर्क करने के पश्चात युटीआई केवाईसी हेतु सिकन्दरा प्रखंड के लिए दिनांक:-27/06/2022 एवं 28/06/2022 की तिथि निर्धारित हुई है ,अतः सभी शिक्षक विद्यालय में कार्यरत बल के अनुरूप आधी-आधी संख्या में क्रमशः प्रथम एवं द्वितीय तिथि को केवाईसी के लिए निम्न डॉक्यूमेंट के साथ बीआरसी सिकन्दरा में 12 PM से 3 PM तक उपस्थित होंगे । 1.आधार कार्ड की छाया-प्रति 2.PAN कार्ड की छाया प्रति 3.बैंक पासबुक की छाया प्रति 4.पासपोर्ट साइज फोटो 5.UTI पेंशन फंड का फोलियो NO (अगर उपलब्ध हो ) 6.ईमेल आईडी 7. मोबाइल नंबर 8.युटीआई केवाईसी फॉर्म