समस्तीपुर से सोनाली जी भीआःऋ मोबाइल वाणी के द्वारा बता रहे है कि शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 में लोक भागीदारी विशेष समिनर का आयोजन सभागार में संपन्न हुआ, सेमिनार में शिक्षा अधिकार अधिनियम और बाल अधिकार अधिनियम की जानकारी जिले के गाँव स्तर में पहुँचाने के लिए जिला स्तरीय का गठन किया गया,इसके संग्योजक राजीव गौतम आदि चुने गए एवं मुख्य अतिथि के रूप में वरिस्ट प्रदाधिकारी और SP ने गैर सरकारी विद्यालय में 25 % गरीब बच्चे के लिए निशुल्क दाखिले पर जोड़ दिया, इस अधिनियम बच्चो को मिला अधिकार है।
