समस्तीपुर से सोनाली जी बिहार मोबाइल वाणी के द्वारा बता रहे है कि देशुआ पंचायत के सभी वार्ड में मुखिया द्वारा लगवाई जाने वाली सोलर लाईटो को मनमानी तरीके से लगाया गया, जिससे कई लाभुको को इसकी लाभ नहीं मिला है,वे अंधकार में है,साथ ही इस बार का राशन कार्ड का वितरण भी नही हुआ ही,जिससे खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत मिलने वाले राशन से उपभोगता वंछित है,उपोभोगता द्वारा डीलर से पूछने पर वो मुखिया से राशन कार्ड मांगने की बात करते है और जब मुखिया से पुछा जाता है तो वो इस बात को टाल देते है।