अमित कुमार समिता जिला जमुई प्रखंड सिकन्दरा से बिहार मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी दे रहे है की सिकन्दरा प्रखंड में बिजली की आंख मिचौली जारी है और लोग अँधेरे में रहने को विवश है इससे आम जनता परेशान है इस समस्या को ना तो पधाधिकारी सुनते है और ना तो बिजली विभाग इसकी सुधि लेता है इसको लेकर जनता में आक्रोश है.