मंगलवार को बिहार दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन जमुई के द्वारा मिनी मैराथन रेस का आयोजन किया गया जो जमुई जिले के बरहट प्रखंड के कटौना चौक से गिद्धौर प्रखंड के भौडाटाड तक(जमुई गिद्धौर मुख्य मार्ग) निर्धारित किया गया । मिनी मैराथन रेस की दूरी 10 किलोमीटर निर्धारित की गई जिसमें 12 सौ से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। मिनी मैराथन देश का शुभारंभ जिला पदाधिकारी जमुई अवनीश कुमार सिंह , पुलिस अधीक्षक जमुई शौर्य सुमन एवं उप विकास आयुक्त जमुई आरिफ अहसन के द्वारा प्रातः 6:30 बजे रेस का झंडा दिखाकर एवं फायर पिस्टल से आवाज के साथ किया गया।विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।