जिला पदाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि यूक्रेन में फंसे जिले के छात्रों से संबंधित जानकारी परिजनों से बात कर ली जा रही है परिजनों से प्राप्त फीडबैक के अनुसार सरकार को तत्काल सूचित किया जा रहा है ताकि उनके स्वदेश वापसी की दिशा में तत्काल सरकार द्वारा कदम उठाया जा सके उन्होंने आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी दूरभाष नंबर को साझा करते हुए कहा कि जिले के साथ बिहार के कई जिले से यूक्रेन में छात्रों के फंसे होने की सूचना मिल रही है इन नंबरों पर संपर्क कर सूचना प्राप्त कर सकते हैं। विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।