बिहार राज्य के जिला मुजफ्फरपुर से जुल्फिकार मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है कि जानकारी का अभाव किसी व्यक्ति को जीवन भर के लिए अपंग बना देता है। इसका दर्द मुसहरी की कृष्णा देवी ही बता सकती हैं। वह 40 वर्ष से अधिक समय से फाइलेरिया से ग्रसित हैं। कृष्णा कहती हैं कि जानकारी के अभाव में ही इस बीमारी पर उनके 10 लाख से अधिक रूपए खर्च हो गए। याद करते हुए कृष्णा कहती हैं, धान की खेती थी। शाम को लौटते वक्त बहुत तेज कपकपी और बुखार आया। लगा कि धान के खेत में किसी जहरीले कीड़े ने काट लिया होगा। एक निजी अस्पताल में भर्ती हुई तो पता चला कि मैं फाइलेरिया से ग्रसित हूं।