संतोष कुमार मुज़फ़्फ़रपुर से साथियों देश में करोना कि तीसरी लहर बढ़ रही है संक्रमण काफी तेजी के साथ बढ़ने लगी है लेकिन लोगों का इसका डर खत्म होते जा रहा है 2 गज की दूरी मार्क्स है जरूरी जैसे बातें को भूलते जा रहे हैं प्रशासन अपने काम कर रही है काफी लोगों को माक्स नही पहनने पर उसे दंड भी दिए हैं लेकिन लोगों को मार्क्स लगाना बोझ लगने लगा है करोना वायरस से बचने के लिए मार्क्स कितना जरूरी है यह बताने की जरूरत नहीं है डॉक्टर यही मानते हैं कि मार्क्स पहनने से संक्रमण को रोका जा सकता है हमें यह समझना होगा कि मास्को पहनने से हम खुद और दूसरे लोगों को करुणा से बचाया जा सकता है तब तक दीजिए मुझे भी तो फिर मिलेंगे कुछ नए जानकारी के साथ धन्यवाद