जिला समस्तीपुर,से कंचन जी ने बिहार मोबाईल वाणी के माध्यम से कहती है की MKBKSH सुनने के बाद ये कहती है की बछो में भेद-भाव नहीं करनी चाहिए क्यूँकी लड़की ही तो बच्चे को जन्म देती है अगर लड़की ही नहीं रहेगी इस सृष्टि का क्या होगा।ऐसा करने वालो के सजा मिलनी चाहिए और अगर किसी के साथ ऐसा हो रहा है तो उसे आवाज उठानी चाहिए। एक बच्चे को जन्म एक औरत देगी पालना भी उसे ही है तो दूसरो को तकलीफ नहीं होनी चाहिए।