सुपुल से शिव सुमन जी बिहार मोबाइल वाणी के द्वारा बताते है कि मलाणा प्रखंड के अंतर्गत में सड़क की स्थिति काफी जर्जर हो गयी है,जिससे लोगो को यातायात करने में काफी परेशानी हो रही है,बांध एवं नदी एक डैम पास पास है और अभी तक इसकी निर्माण नही हुआ है,लोगो में भय छायी हुई है,वही सरकार के प्रति जनजान में आक्रोश देखि जा रही है।
