शिव सुमन,सुपौल से बिहार मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाह रहे है कि लगातार विगत तिन दिनो की बारिश से सड़क फिसलन युक्त हो गया है जिससे आवागमन पूर्णता ठप है जिससे लोगो को समस्या हो रही है तथा किसानो को इससे भारी छति हुई है.