गोपालगंज:अतुल कुमार श्रीवास्तव बिहार मोबाइल वाणी के माध्यम से यह बताना चाह रहे है कि गोपाल गंज के सदर अस्पताल में ANM को ट्रेनिंग दी गई जनसँख्या नियंत्रण को लेकर इसमें यह बताया गया की शहर से ग्राम तक जनसँख्या नियंत्रण को लेकर महिलाओं को जागरूक किया जाये। ANM महिलाओं को जागरूक करेगी और उन्हें बताएगी वे जनसँख्या नियंत्रण में कैसे महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकेगी कौन से उपाय है जनसँख्या वृद्धि को रोकने को लेकर जागरूकता कार्यक्रम को लेकर ANM अन्य लोगों को ट्रेन करेगी। सदर अस्पताल में IUCD के तहत इन्हें प्रशिक्षण दिया जा रहा है।इस प्रशिक्षण में प्रखंड से कुल 20 ANM शामिल हो रही है।इनकी टीम बना कर प्रक्षिशित किया जा रहा है।प्रशिक्षण में डाक्टर विवेक प्रसाद सिंह एवं ऋतू सिंह, राणा प्रताप, सुनील मिश्र आदि ने शिविर को सम्भोधित किया। जागरूकता की कमी के कारण स्वस्थ विभाग जनसँख्या नियंत्रण में अपने लक्ष्य से पीछे चल रहा है।