अंतर्राष्ट्रीय बाल श्रम निषेध दिवस(12 जून )के मौके पर जाने-माने समाजसेवी तथा सद्भावना मंच (भारत )के संस्थापक दीपक कुमार ने कहा कि बच्चे किसी देश के भविष्य होते हैं लेकिन भूख से बिलबिलाते, गरीबी की मार झेलते और बाल दासता की जंजीरों से जकड़ा यह बचपन किसी देश का भविष्य कैसे हो सकता है ?विस्तार पूर्वक जानकारी के लिए क्लिक करें ऑडियो पर और सुनें पूरी खबर।