समस्थिपुर से पूजा जी बिहार मोबाइल वाणी के द्वारा भ्रूण हत्या के विषय में बताते है कि गर्भवती मत का लिंग जाँच करवाना एवं पेट में पल रही लड़की को मार दिया जाता है,इसलिए लडकियों की संख्या घाट रही है। क्यूँ लडकियों को मार दिया जाता है?क्यूँ लडकियों से ही भेदभाव किया जाता है? क्या उन्हें इस धरती में आने का हक़ नहीं है?यह बहुत बड़ा अन्याय एवं पाप है,इसलिए युवालोगो को जागरुक करना होगा साथ ही इसके खिलाफ आवाज उठाना होगा और भ्रूण हत्या को ख़त्म करना होगा। जब तक जागरूक नहीं होंगे युवालोग तब तक कानून भी कुछ नहीं कर पाएंगे ,कन्या नहीं रहेगी तो बेटा कहाँ से मिलेगा,इसलिए कन्या भ्रूण बंद करो,बंद करो।