कंचन,समस्तीपुर से बिहार मोबाइल वाणी के माध्यम से पैतृक संपति पर महिलाओ का अधिकार के बारे मे कुछ कहना चाह रही है उनका कहना है की महिलाओ को अधिकार मिलना चाहये क्योकि यह रास्ट्र स्तर पर बहुत ज़रूरी है क्योकि अगर संपाति महिलाओ के नाम पर होगी तो उन्हे बहुत सारी सुविधाए मिलेंगी. वे अपनी पैतृक संपति को संभाल कर रखेगी तथा उन्हे लगेगा की उनके पास कुछ तो है और घरेलू हिंसा भी नही होगा तथा संपति बुढ़ापे का सहारा होगा क्योकि आजकल लोग घर से बाहर निकाल देते है और अगर पुरुष शराब पीते है तो वह अपनी संपति को बेच देते है और महिला कुछ नही कर सकती है परंतु महिला के नाम संपति होने से ये सब रुक सकता है और हमारे समाज तथा संस्कृति मे एक नया बदलाव आयेगा. इसके लिए सरकार को चाहये की वह सख़्त क़ानून बनाए क्योकि इससे महिला ग़लत फ़ायदा ना उठा सके.