समस्थिपुर से कंचन जी बिहार मोबाइल वाणी के द्वारा बताते है कि सरकार हर एक चीज में महिलाओ को 50% आरक्षण दे।महिलाये किसी भी बात में पीछे नहीं है,हमेशा से महिलाये पुरुषो से आगे ही है,जितना कार्य महिलाये करती है उतना कार्य तो पुरुष भी नहीं कर पाते है।महिलाये आत्मनिर्भर है,वे किसी के सामने अपना सर झुकाने नहीं देंगे,तभी जा कर महिलाओ पर अत्याचार कम होगा।
