जिला पूर्वी चम्पारण,कोटवा से परशुराम पण्डित ने बिहार मोबाईल वाणी के माध्यम से कहते है की रास्ट्रीय स्तर पर ये जो महिला आरक्षण का मुद्दा उठा है ये बहुत जरुरी है क्यूंकि महिला आरक्षण रास्ट्रीय स्तर पर होना बहुत जरुरी है। जब दोनो सामान रूप से अपनी जिम्मेदारी उठा सकते है तो सिर्फ पुरुष प्रधान को ही जिम्मेदारी क्यूँ दी जाती है? महिलाये जब समाज में आयेंगी तो समाज सशक्त होगा और एक मिला दुसरे महिला का दुःख समझेगी इस पुरुष प्रधान समाज में महिलाओ को आरक्षण मिलाना चाहिए जिससे की उनका शोषण नहीं होगा और वो शिक्षित भी होगी और बच्चो का शोषण भी नहीं होगा इसलिए रास्ट्रीय स्तर पर महिला आरक्षण होना चाहिए।