धीरज यादव,पूर्वी चंपारण से बिहार मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाह रहे है की साक्षर केंद्र बनाया जाए जिसमे रात में भी पढाई होगी।इनका सरकार से कहना है की उनके पूर्वी चंपारण में भी साक्षर केंद्र खोला जाए ताकि वहा के असिक्षित लोग भी शिक्षित बने तथा उन्हें भी सर्टिफिकेट मिले।