जिला समस्तीपुर से कल्पना सिंह बिहार मोबाईल वाणी के माध्यम दे बताती हैं कि हमारे देश में शिक्षा जरुरी है,इस पर सरकार बहुत पैसे खर्च कर रही है लेकिन हमारे यंहा के विद्यालय प्राथमिक स्कुल मोती नगर में शिक्षा की कमी है,स्कुल बहुत छोटा है जंहा किसी भी चीज की सुविधा नहीं है,यहाँ तक की शिक्षक भी एक ही हैं ओए बच्चे की संख्या 226 है लेकिन 90-95 बच्चे स्कुल आते हैं।