बिहार राज्य के जिला मुज्जफरपुर से जुल्फिकार मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि बेहतर सामुदायिक स्वास्थ्य की परिकल्पना को साकार करने में जिले में चल रहा ग्रीन चैनल कार्यक्रम मील का पत्थर साबित होगा। अब आरोग्य दिवस पर ही लाभार्थियों को जरूरी दवाएं मिल जाएंगी। इस प्रोग्राम को केयर के सहयोग से संचालित किया जा रहा है। ये बातें जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. एके पांडेय ने कुढ़नी में शुक्रवार को हरी झंडी दिखाकर ग्रीन चैनल की शुरुआत करते हुए कही।