फूलमती देवी,पूर्वी चंपारण कोटवा से बिहार मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाह रही है की स्कूल में पढ़ाई नहीं होता है शिक्षक की बहाली होती है,गरीब बच्चो के लिए कोई साधन नहीं होता है सभी बच्चे पढ़ते है तथा आधा में ही छोड़ कर भाग जाते है.कुछ बच्चे उसी तरह पढ़ते है तथा परीक्षा देते है और रिजल्ट सुन लेते है.सरकार कहते है की गरीबी रेखा के निचे के बच्चो को सब मिलता है पर सरकार कुछ नहीं देते है.