पूर्वीचम्पारण से फूलमती देवी जी बिहार मोबाइल वाणी के द्वारा बताते है की लड़कियाँ शिक्षा के लिए बहुत ही उत्शुक रहती है पर उनके अभिभावक नहीं चाहते है की वे पढ़े क्यूंकि फिर घर में काम कौन करेगे ,गरीब परिवार की लडकिया बहुत ही कम पढ़ती है।लड़की भी लड़को के तरह देश की भविष्यत है,वे भी आगे बढ़ना चाहते है।
