बिहार राज्य के मुंगेर जिला से संवाददाता विपिन कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से खबर के असर को देखते हुए उन्होंने राष्ट्रीय विधवा दिव्यांग संघ एवं राष्ट्रीय महिला सशक्तिकरण संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश वर्मा से साक्षात्कार करते हुए उनसे यह जानने की कोशिश की जो विधवाओं को पहले चार सौ रूपए मिलते थे। लेकिन जब यह खबर मोबाइल वाणी पर चलाया गया तो सरकार के तरफ से पाँच सौ रूपए दिए जा रहे हैं। राजेश वर्मा ने बिहार सरकार को धन्यवाद करते हुए यह बताया कि सरकार ने इन विधवा महिलाओं के दर्द को समझा और उनकी पेंशन में बढ़ोतरी की। उन्होंने यह भी कहा कि जिस प्रकार देश में बढ़ती महंगाई हो रही है। लेकिन उनकी आमदनी का स्त्रोत नहीं है। साथ ही उन्होंने इस मोबाइल वाणी के माध्यम से सरकार को यह भी कहा कि अगर विधवा महिलाओं और दिव्यांगों का पेंशन पाँच सौ से बढ़ाकर एक हज़ार कर दिया जाए तो यह उचित होगा।