• निर्जलीकरण(डिहाइड्रेशन)की स्थिति साबित हो सकती है जानलेवा • शिशुओं के स्वास्थ्य पर रखें नजर अगले कुछ दिनों में जिले में मानसून के सक्रीय होने की सम्भावना मौसम विभाग ने जताई है. बारिश की फुहारों का आनंद उठाते समय अपने खान पान एवं साफ़ सफाई पर भी ध्यान देने की जरुरत है. बारिश के मौसम में डायरिया की समस्या आम हो जाती है और ससमय इसका प्रबंधन नहीं होने से यह जानलेवा भी साबित हो सकता है. कोरोना संक्रमण के मद्देनजर डायरिया से बचाव की जरूरत भी अधिक है.डायरिया के कारण बच्चों और वयस्कों में अत्यधिक निर्जलीकरण(डिहाइड्रेशन)होने से समस्याएं बढ़ जाती है. इसके लिए डायरिया के लक्षणों के प्रति सतर्कता एवं सही समय पर उचित प्रबंधन कर डायरिया जैसे गंभीर रोग से आसानी से बचा जा सकता है. विस्तृत जानकारी के लिए ऑडियो पर क्लिक करें।