देश के पहले पीकू अस्पताल का गौरव मुजफ्फरपुर के हाथ :- एक्यूट इंसेफलाइटिस सिंड्रोम एवं जापानी इंसेफलाइटिस से पिड़ीत रोगियों के लिए जिले में बने देश के पहले सौ बेड के शिशु गहन चिकित्सा अस्पताल सह अनुसंधान केंद्र का उद्घाटन शनिवार को वीडियो क्राफ्रेसिंग के माध्यम से किया। पीकू अस्पताल का निर्माण लागत 72 करोड़ रुपये है।वही इंसेफेलाइटिस वार्ड पर 2.96 करोड़ रूपये तथा मातृ- शिशु अस्पताल(सदर अस्पताल परिसर) की लागत 13. 42 करोड़ रूपये है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी को संबोधित करते हुए माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि निर्धारित समय सीमा के अंदर पीकू भवन का निर्माण सरकार के दृढ़ इच्छाशक्ति और संकल्प को जाहिर करता है। उन्होंने कहा कि लोगों ने काम का अवसर दिया तो लोगों की सेवा करना हमारा धर्म है। उन्होंने इसके लिए जनप्रतिनिधियों, स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों ,चिकित्सक गणों, जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन को धन्यवाद दिया। पीकू भवन पूर्णत: वातानुकुलित है। पीकू के सभी बेड पर पाइपलाइन के माध्यम से ऑक्सीजन की व्यवस्था की गई है। साथ ही प्रत्येक बेड पर कैमरे लगे हैं हैं जिससे मरीज के परिजनों बाहर से ही अपने मरीज को देख सकते हैं, अधिक जानकारी के लिए ऑडियो क्लिक करें, अगर आप साधारण मोबाइल उपभोगता है तो हमारे टॉल फ्री नंबर 9211791369 पर कॉल करके सुन सकते हैं, अगर आप स्मार्ट फ़ोन उपभोगता हैं तो "गूगल प्ले स्टोर" से "मोबाइल वाणी ऐप" डाउनलोड करें।